लुधियाना में हो रही नगर निगम की किरकिरी, जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2024 - 03:09 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): नगर निगम द्वारा माता रानी चौक स्थित ऑफिस व कारकस यूटिलाइजेशन प्लांट को ताला लगाने के आरोप में एम.पी. रवनीत बिट्टू के खिलाफ तो दूसरी एफ.आई.आर. दर्ज करवा दी गई है। लेकिन मॉडल टाऊन में अवैध रूप से बनी बिल्डिंगों की सील तोड़ने के मामले में कार्रवाई न करने को लेकर नगर निगम की किरकिरी हो रही है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ें: Loksabha Election के मद्देनजर बैंकों को जारी हुए Order, पढ़ें पूरी खबर...

नगर निगम द्वारा 10 जनवरी को जब रिहायशी इलाके में अवैध रूप से बनी कमर्शियल बिल्डिंगों को सील करने की कार्रवाई का विरोध करने पहुंचे विधायक गुरप्रीत गोगी ने साफ कर दिया था कि वो दशकों पुरानी बिल्डिंगों पर हुए एक्शन के खिलाफ है। लेकिन इसकी आड़ में नई बनी बिल्डिंगों के मालिकों ने भी सील तोड़ ली, जिसे लेकर कमिश्नर द्वारा बिल्डिंग ब्रांच की रिपोर्ट के आधार पर एफ.आई.आर. दर्ज करवाने की बात कही गई थी। इसके दो महीने बाद भी एक्शन न होने को लेकर सवाल खड़े हो रहें हैं, क्योंकि इश्मीत चौक से क्रष्णा मंदिर रोड तक नई बनी बिल्डिंगों के मालिकों ने शटर लगा दिए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News