जेल के अंदर खेतीबाड़ी जमीन पर कैदी करेंगे ऑर्गैनिक सब्जियों का उत्पादन

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2020 - 02:42 PM (IST)

लुधियाना(स्याल): विभिन्न मामलों के अंतर्गत सैंट्रल जेल की सलाखों में कैद भुगतने वाले कैदियों को व्यस्त रखने के लिए जेल फैक्टरी, निगरान रूप, कार्यालयों में कम्प्यूटर, मुलाकात स्थान, पंजा आदि कार्यों की मुश्कत करवाई जा रही है। पंजाब सरकार प्रतिवर्ष जेलों के लिए एक समान बजट की घोषणा करती है। उक्त बजट की राशि में से फंड का इस्तेमाल जेल फैक्टरी में उत्पादन बढ़ाने के लिए भी किया जाता है। विगत वर्ष में फंड की कमी के चलते कच्चे माल की सप्लाई न होने से कई कार्य अवरूद्ध हो गए थे मगर जेल प्रशासन द्वारा पंजाब सरकार व जेल विभाग को फंड के लिए समय-समय पर प्रस्ताव भी भेजा जाता है ताकि सामान नियमित रूप से तैयार कर अन्य जेलों के साथ सरकारी कार्यालयों में भी जा सके। 

सैशन जज के आदेश पर तैयार कर भेजी जा चुकी हैं 200 कुर्सियां   

हाल ही में कैदियों द्वारा जेल फैक्टरी में 200 के लगभग कुर्सियां तैयार करवाई गईं जिनको जिला सैशन जज गुरबीर सिंह के आदेशों पर विभिन्न अदालतों में भेजा गया। इसके साथ सरकारी कार्यालयों में कागज रखने वाले बस्ते भी तैयार करवाए जा रहे हैं। उक्त बस्ते आर्डर मिलने पर ही तैयार किए मिलते हैं और बेकरी यूनिट में 2 प्रकार के बिस्कुट तैयार हो रहे हैं जिनको पंजाब की सभी जेलों में भेजा जा रहा है, अगर सप्लाई का आर्डर अधिक मात्रा में होता है तो बिस्कुटों को तैयार करने में एक सप्ताह का समय लगता है, आर्डर कम मात्रा में होने पर उसको 3 दिन का समय लगता है। इसके साथ कैदियों के पहनने वाले सफेद कुर्ते-पायजामे, हौजरी के स्वैटर, फर्नीचर आदि कई प्रकार का सामान आर्डर पर तैयार किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News