ट्यूबवैल परिसर में कब्जे हटाने दौरान हुआ हंगामा

punjabkesari.in Sunday, May 27, 2018 - 10:28 AM (IST)

लुधियाना (हितेश): चंडीगढ़ रोड के साथ लगते इलाके अर्बन एस्टेट में ट्यूबवैल परिसर में हुए कब्जे हटाने दौरान जमकर हंगामा हुआ, क्योंकि लोगों ने इस कार्रवाई को लेकर एक स्कूल के प्रबंधकों द्वारा सरकारी जगह पर कब्जा करने का आरोप लगाकर विरोध किया। इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे नगर निगम के ओ.एंड एम. सैल के अधिकारियों ने साफ किया कि ट्यूबवैल की दोबारा से बोरिंग हेतु उसके आसपास हुए कब्जे सरकारी तौर पर हटाए जा रहे हैं।

 

विरोध कर रहे लोगों को बैंस ग्रुप का समर्थन मिलने से मामले ने तूल पकड़ लिया। लोगों ने विधायक संजय तलवाड़ के खिलाफ भी रोष जताया। प्रदर्शनकारियों ने मुद्दा बनाया कि अभी ट्यूबवैल की दोबारा बोरिंग करने का वर्क आर्डर जारी नहीं हुआ है तो छुट्टी वाले दिन कब्जे क्यों हटाए जा रहे हैं। इसे लेकर नोडल अफसर राजिन्द्र सिंह का कहना है कि ट्यूबवैल परिसर में कुछ फड़ी वालों द्वारा किए गए कब्जे हटाने की कार्रवाई निगम द्वारा की गई है, जिसे आगे भी जारी रखा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News