माथा टेकने जा रही स्कूल की प्रिंसीपल से झपटा पर्स

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 11:43 AM (IST)

लुधियाना (ऋषि): शुक्रवार सुबह लगभग 5 बजे घर से हिमाचल स्थित धार्मिक स्थल पर माथा टेकने जा रही एक प्राइवेट स्कूल की प्रिंसीपल से कार सवार 2 झपटमार पर्स ले उड़े। पर्स में 1 लाख 50 हजार कैश, मोबाइल फोन और जरूरी कागजात थे। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्नैचर पकडऩा तो दूर थाना दुगरी की पुलिस को केस दर्ज करने में ही 4 दिन का समय लग गया। 
 

राज कांता निवासी दुगरी ने बताया कि उनका स्कूल है। गत 20 अप्रैल को सुबह 5 बजे घर से हिमाचल धार्मिक  स्थल पर माथा टेकने जाने के लिए पैदल निकली थी। उसके हाथ में पर्स पकड़ा हुआ था जिसमें स्कूल में बच्चों द्वारा जमा करवाए गए दाखिले के पैसे थे। जब वह पैदल विरदी पाथ लैब के पास पहुंची तो सामने से सफेद रंग की स्विफ्ट कार में 2 झपटमार आए और आते ही उसके पास कार रोक ली और उसका पर्स ले उड़े। स्नैङ्क्षचग की वारदात पास लगे एक कैमरे में कैद हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News