नगर निगम दफ्तर के बाहर कर्मचारियों ने निकाली रैली, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Wednesday, Aug 28, 2024 - 01:04 PM (IST)
लुधियाना (हितेश): पंजाब सरकार द्वारा वैसे तो 2021 में ही सफाई कर्मियों या नगर निगम के अन्य दर्जा चार मुलाजिमों को पक्का करने का फैसला कर लिया गया था लेकिन उनमें से कई मुलाजिम ओवर एज निकले जिनको अब तक रेगुलर नहीं किया गया है।
इस केटेगरी के मुलाजिमों को पक्का करने की मांग को लेकर म्युनिसिपल इम्पलाईज संघर्ष कमेटी के सदस्यों द्वारा बुधवार को नगर निगम जोन ए ऑफिस के बाहर अश्विनी सहोता की अगुवाई में रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन चंदन ग्रेवाल विशेष तौर पर शामिल हुए और नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि भी पहुंचे। उन्हें मुलाजिमों को पेश आ रही समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने नगर निगम के मुलाजिमों की मांगों को सरकार के जरिए हल करवाने का विश्वास दिलाया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here