फैक्टरी में दाखिल हुए लुटेरों ने खिलौना पिस्तौल दिखा दिया वारदात को अंजाम, केस दर्ज

punjabkesari.in Monday, Apr 03, 2023 - 10:40 AM (IST)

जगराओं : थाना सदर जगराओं की पुलिस ने अंदर दाखिल होकर सोए हुए फैक्टरी के सुपरवाइजर से खिलौना पिस्तौल व अन्य हथियार दिखा कर 17 हजार लूटने के आरोप में 2 अरोपियों व उनके अज्ञात साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें से अमनदीप सिंह अमना व कुलजिन्द्र सिंह किंदा निवासी हांस कलां को मामले में नामजद किया गया है जबकि बाकी आरोपी उनके अज्ञात साथी हैं। पुलिस को दर्ज करवाए बयान में ओम प्रकाश ने बताया कि उनकी गर्ग इंडस्ट्री सिधवां कलां में मेन जी.टी. रोड पर मलाई मक्खन नाम से पशु फीड तैयार करने की फैक्टरी है।

वहां जय प्रकाश सुपरवाइजर नाइट ड्यूटी करता है। गत 31 मार्च की रात्रि 2.30 बजे भतीजे प्रिंस गर्ग को सुपरवाइजर जय प्रकाश ने फोन करके बताया कि वह फक्टरी में सोफे पर सोया हुआ था कि अचानक किसी व्यक्ति उसके दोनों हाथ दबा लिए। जब वह हाथ छुड़ाने लगा तो उसके पेट में एक व्यक्ति ने रॉड से वार किए। उसने देखा कि 2 नौजवान खड़े थे जिनके मुंह ढंके हुए थे, जिनमें से एक के हाथ में पिस्तौल और दूसरे हाथ में रॉड थी। दूसरे नौजवान के पास डंडा था। एक आरोपी ने मोबाइल छीन लिया और गल्ले की चाबी मांगने लगा। अपनी जान बचाने के लिए उसने चाबी दे दी तो उन्होंने दफ्तर के अंदर पड़े टेबल के गल्ले से करीब 17 हजार की नकदी लूट ली। फिर दूसरे कमरे में जाकर चैक किया तो कुछ न मिलने पर वे उसे जान से मारने की धमकियां देते हुए फरार हो गए।

कुछ समय बाद ही वह भतीजे प्रिंस गर्ग संग फैक्टरी में गया और फैक्टरी में लगे कैमरे चैक किए तो पता लगा कि 2 नौजवान जिन्होंने मुंह बांध रखे थे, फैक्टरी की दीवार फांदकर अंदर आए और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। हमने अपने तौर पर जांच की तो पता लगा कि लुटेरे नौजवान जिसके हाथ में डंडा पकडा हुआ था, उसका नाम कुलजिन्द्र सिंह उर्फ किंदा है जिसने अपने अज्ञात साथियों सहित मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News