सिद्धवा नहर एक्सप्रेस वे का मामला : आज से शुरू हो सकता है रिपेयर का काम

punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2024 - 11:37 AM (IST)

लुधियाना (हितेश): सिद्धवा नहर एक्सप्रेस वे पर फ्लाइओवर के टूटे हिस्से की रिपेयर पुराने ठेकेदार को ही करनी होगी, जहां आज से काम शुरू हो सकता है। यहां बताना उचित होगा कि पी.डब्ल्यू.डी. विभाग द्वारा दोराहा से फिरोजपुर रोड तक नहर के किनारे बनाए गए एक्सप्रेस वे पर जवदी से शुरू होकर बी.आर.एस. नगर की तरफ आने वाले फ्लाइओवर का एक बड़ा हिस्सा कुछ दिनों पहले टूटकर नीचे गिर गया था। इसके बाद अधिकारियों द्वारा साइट विजिट के दौरान यह बात सामने आई कि इसी प्वाइंट पर कुछ साल पहले भी पुल टूटने की घटना हुई थी। लेकिन उस समय पी.डब्ल्यू.डी. विभाग के अधिकारियों द्वारा रिपेयर के नाम पर खानापूर्ति होने की वजह से दोबारा उसी प्वाइंट पर पुल टूटने का हादसा हो गया।

PunjabKesari

इस घटना को लेकर खड़े हो रहे सवालों के मद्देनजर पी.डब्ल्यू.डी. विभाग के अधिकारियों द्वारा पुराने ठेकेदार पर ही पुल की रिपेयर करने का दबाव बनाया गया है। इस कंपनी द्वारा सोमवार को साइट पर काम शुरू करने का दावा किया जा रहा है। इसके लिए बाकायदा जी.एन.ई. कॉलेज के विशेषज्ञों की टीम द्वारा डिजाइन फाइनल करवाया गया है। इसकी पुष्टि पी.डब्ल्यू.डी. विभाग के एक्सईएन प्रदीप कुमार द्वारा की गई है। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक कोई दिक्कत न हो, उसके हिसाब से पुल की रिपेयर की जाएगी जिसकी जिम्मेदारी पुरानी कंपनी को ही दी गई है और इस पर पी.डब्ल्यू.डी. विभाग का कोई खर्च नहीं होगा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News