Ludhiana के लोगों से MLA की खास अपील- इस काम पर ज्यादा से ज्यादा करें सहयोग
punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2024 - 10:08 PM (IST)
लुधियाना (विक्की): शहरवासियों को सफाई एवं कूड़े की रिसाईकिलंग के लिए उत्साहित करने के उदेश्य से सरकार द्वारा शनिवार को शुरू की गई स्वच्छता ही सेवा मुहिम की शुरुआत हल्का सैंट्रल में विधायक अशोक पराशर पप्पी के पुत्र विकास पराशर ने की।
हल्के के विभिन्न क्षेत्रों में इस मुहिम की शुरूआत करते हुए विकास पराशर ने खुद झाडू़ चलाया और सड़कों पर पड़े कूड़े व गंदगी को भी अपने हाथों से उठाकर लोगों को आस-पास सफाई रखने के लिए जागरूक भी किया। इस मौके पर मौजूद लोगों ने भी अपने इर्द गिर्द की सफाई रखने का संकल्प लिया। पराशर ने बताया कि नगर निगम की ओर से चलाई गई यह मुहिम समय की मांग है। 3 हफ्तों तक चलने वाली इस मुहिम में एनजीओ,स्टूडैंटस,रैज़ीडैंट वैल्फेयर एसोसिएशनों को भी शामिल किया जाएगा।
पराशर ने जनता को भी अपील की कि कूड़े को खाली स्थानों या प्लाटों में न फैंककर सूखे एवं गीले कूड़े को अलग-अलग करके कूड़ा एकत्रित करने वाले सफाई सेवकों को सौंपकर कूड़ा प्रबंधन में निगम का सहयोग करें। वहीं उतरी से विधायक मदन लाल बगगा,आत्म नगर से विधायक कुलंवत सिंह सिद्धू,साउथ से विधायक राजिंद्रपाल कोर छीना,वैस्ट से विधायक गुरप्रीत गोगी के नुमाईदें सुखचैन बस्सी गोगी ने भी अपने हल्कों में मुहिम की शुरूआत की।