मामला पानी की निकासी न होने की समस्या का, नगर निगम कमिश्नर ने सीवरेज बोर्ड को भेजा नोटिस

punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2024 - 04:07 PM (IST)

लुधियाना (हितेश) : विधायक मदन लाल बग्गा की चेकिंग के दौरान बलौंके एस टी पी पर मोटरें बंद मिलने के मामले का नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि ने सख्त नोटिस लिया है, जिसके तहत सीवरेज बोर्ड को  नोटिस जारी किया गया है। यहां बताना उचित होगा कि हल्का उत्तरी में बरसाती पानी की निकासी न होने की समस्या को लेकर विधायक बग्गा द्वारा पिछले दिनों नगर निगम अफसरों के साथ साइट विजिट की गई थी।

इस दौरान सीवरेज के मेनहोल ओवरफलो होने की बात सामने आई तो विधायक बग्गा ओ एंड एम सेल के एस ई रविंद्र गर्ग व एक्सईएन रणबीर सिंह के साथ बलौंके एस टी पी पर पहुंचे। जहां पूरी संख्या में मोटरें न चलने का खुलासा हुआ, वो भी उस समय जब एस टी पी को चलाने के लिए बिजली के बिल के साथ ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस का खर्च नगर निगम द्वारा दिया जा रहा है जिसे लेकर मौके पर मौजूद कंपनी के मुलाजिम कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाए तो विधायक बग्गा द्वारा कमिश्नर को सारे मामले से अवगत करवाया गया जिसके मद्देनजर कमिश्नर द्वारा सीवरेज बोर्ड को नोटिस कर दिया गया है और एस टी पी के संचालन की खामियों को दूर करने के लिए बोला गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News