मिलिट्री कैंप में तीन मोटरसाइकिल पहुंचे और किया ये काम, गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, May 20, 2022 - 01:36 PM (IST)

लुधियाना ( गौतम ) : मिलिट्री कैंप में संदिग्ध हालातों में विडियो बनाते हुए तीन युवकों को अधिकारियों ने बुधवार शाम को काबू कर लिया । काबू किए गए युवकों को अधिकारियों ने थाना सिंधवा वेट की पुलिस के हवाले कर दिया । जांच के बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया ।

आरोपियों की पहचान  हरप्रीत सिंह, अर्शदीप सिंह व बिहार के रहने वाले रजन कुमार के रूप में की गई है । मिल्ट्री कैंप के इंचार्ज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके सैनिक कैंप में मौजूद थे तो उन्होंने देखा कि उक्त लोग अपने अपने मोबाइल में विडियो बना रहे थे । तीनों युवक एक मोटरसाइकिल व साइकिल पर सवार होकर कैंप में पहुंचे थे ।

पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि उन्हें शक है कि उक्त तीनों युवक संदिग्ध काम कर रहे थे और उन्होने पुलिस को इन तीनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा  ताकि भविष्य में ऐसा कोई काम न हो । एएसआई राजविंदर पाल सिंह ने बताया कि मामले को लेकर गहनता से जांच की जा रही है और युवकों के बारे में पता लगाया जा रहा है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News