घर से शराब पीने गए व्यक्ति का नहर से मिला शव
punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 09:05 AM (IST)

लुधियाना(ऋषि): 2 दिन पहले घर से शराब पीने का कहकर गए व्यक्ति का 1 दिन बाद नहर से शव बरामद हुआ है। व्यक्ति के शरीर पर कई जगह चोटों के निशान थे। फिलहाल पुलिस ने बेटे के बयान पर धारा-174 की कार्रवाई कर आज शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया।
एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर अमरजीत सिंह के अनुसार मृतक की पहचान रघुवीर सिंह (55) निवासी दशमेश नगर के रूप में हुई है। पुलिस को दिए बयान में बेटे सुरिंद्र सिंह ने बताया कि रविवार रात 9 बजे पिता घर से शराब पीने का कहकर पास ही ठेके पर गए थे, जिसके बाद वापस नहीं लौटे। सोमवार को उन्होंने पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। सोमवार रात लगभग 9 बजे उन्हें सिधवा नहर से शव बरामद हुआ।
पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के अनुसार रघुवीर के सिर और छाति पर चोटों के निशान हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि कहीं झगड़े के बाद किसी ने हत्या कर शव नहर में तो नहीं फैंक दिया, वहीं अंदाजा लगाया जा रहा है कि नशे की हालत में कार की चपेट में जाने से वह घायल होकर नहर में गिर गए।