दुकान बिक्री मामले में 4 लाख की ठगी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 05, 2018 - 03:23 PM (IST)

मोगा (आजाद): धर्मकोट निवासी एक महिला द्वारा दुकान बिक्री मामले में 4 लाख रुपए की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने जांच के बाद मौड़ा सिंह पुत्र ठाकुर सिंह निवासी गांव जींदड़ा की शिकायत पर कथित आरोपी महिला निवासी दुर्गा पुरी धर्मकोट के खिलाफ थाना धर्मकोट में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

जिला पुलिस अधीक्षक मोगा को दिए शिकायत पत्र में मौड़ा सिंह ने कहा कि उसने तथा उसके हिस्सेदार ने कथित आरोपी महिला से 2 जून, 2014 को उसकी 3 मरले में स्थित दुकान का सौदा 14 लाख रुपए में किया था। हमने उसे इकरारनामा करते समय 4 लाख रुपए दे दिए थे और दुकान की रजिस्ट्री 15 अक्तूबर, 2014 को करवाने की बात तय हुई थी, लेकिन कथित आरोपी महिला ने रजिस्ट्री नहीं करवाई और कहा कि 10 नवम्बर, 2014 को रजिस्ट्री करवा देगी। इसके बाद वह अपने बेटे के पास आस्ट्रेलिया चली गई। हमने सब-रजिस्ट्रार धर्मकोट के कार्यालय में जाकर अपनी हाजिरी दर्ज करवा दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News