Lawrence इंटरव्यू मामले में पंजाब सरकार का बड़ा Action
punjabkesari.in Saturday, Oct 26, 2024 - 01:58 PM (IST)
पंजाब डेस्कः गैंगस्टर लॉरेंस के जेल इंटरव्यू मामले में बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, इस मामले में पंजाब सरकार ने 2 DSP 7 पुलिस कर्मियों सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि इन सभी को 3 अप्रैल 2022 में गैंगस्टर लॉरेंस के साथ इंटरव्यू का प्रबंध करने के लिए आरोपी पाया गया है और तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई तब उस समय सी.आई.ए. पुलिस स्टेशन खरड़ की हिरासत में था। वहीं निलंबित हुए अधिकारियों में समर वनीत PPS, DSP, सब इंस्पेक्टर रीना, CIA खरड़, सब इंस्पेक्टर (LR) जगतपाल जांगू, AGTF, सब इस्पेक्टर (एल.आर.) शहनजीत सिंह, ASI मुख्तियार सिंह, एचसी (एलआर) ओम प्रकाश, समर वनीत, पी.पी.एस., डी.एस.पी. शामिल है।
क्या है मामला
गौरतलब है कि करीब डेढ़ साल पहले भारत के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस का निजी चैनल को दिया गया इंटरव्यू वायरल हुआ था। लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू वायरल होने के बाद पंजाब पुलिस हरकत में आ गई, क्योंकि उस समय लॉरेंस पंजाब जेल में था। इस घटना के बाद पंजाब पुलिस को आलोचना का सामना करना पड़ा, जबकि पंजाब पुलिस का कहना है कि लॉरेंस का इंटरव्यू पंजाब की जेल से नहीं, बल्कि उसकी पुरानी जेल से था। इसके बाद पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने 10 महीने पहले इंटरव्यू की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को डीजीपी प्रबोध कुमार ने हाई कोर्ट को सौंपी थी।