करतारपुर कॉरिडोर: सुषमा स्वराज के बाद अब कैप्टन अमरेंद्र ने ठुकराया पाकिस्तान का न्यौता

punjabkesari.in Sunday, Nov 25, 2018 - 02:01 PM (IST)

चंडीगढ़। सीएम कैप्टन अमरेंद्र ने पाकिस्तान के करतारपुर कॉरिडोर शिलान्यास कार्यक्रम में आने का न्योता ठुकरा दिया है। पंजाब में आतंकी गतिविधियों के चलते उन्होंने यह न्यौता ठुकराया है। उन्होंने कहा कि आतंकी गतिविधियां खत्म होने पर ही वह करतारपुर जाएंगे। सीमा पर शहीद हो रहे जवानों का भी उन्होंने हवाला दिया।

PunjabKesari

कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान के न्यौते को स्वीकार कर लिया है और केंद्र को स्वीकृति के लिए पत्र भेज दिया है। उधर शिअद के वरिष्ठ दलजीत चीमा ने सीएम कैप्टन के इस निर्णय पर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि कैप्टन के मंत्री नवजोत सिद्धू कुछ कह रहे हैं तो कैप्टन अमरेंद्र कुछ और? चीमा ने कहा कि यह अच्छी बात है कि लंबे अरसे के बाद सिख समुदाय की अरदास पूरी होने जा रही है।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Suraj Thakur

Recommended News

Related News