कल फेसबुक पर लाइव होकर सीधा जनता के सवालों का जवाब देंगे कैप्टन

punjabkesari.in Friday, May 15, 2020 - 12:41 PM (IST)

जालंधर (वेब डेस्क): पंजाब में लगातार कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। कोरोना वायरस के मद्देनज़र जहां पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से जिलों के सिविल सर्जन और उच्च आधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के ज़रिये हालात का जायज़ा लिया जा रहा है, वही इस अब मुख्मंत्री फेसबुक पर लाइव हो कर सीधा जनता के सवालों के भी जवाब देंगे।

PunjabKesari
इसकी जानकारी ख़ुद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने दी है। उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट डाल कर कहा कि मैं, कल यानि 16 मई को फेसबुक पर लाइव होने जा रहा हूँ और इस दौरान आप मुझे कोविड -19 संबंधित किसी भी तरह का सवाल पूछ सकते हो, जिस का जवाब मैं आपको अपने लाइव सैशन में ही दूंगा। आप #AskCaptain यह हैशटैग इस्तेमाल कर कर मुझे अपने सवाल भेज भी सकते हो। इस फेसबुक लाइव सैशन दौरान मुझे आपके सवालों का इन्तज़ार रहेगा... इस का हिस्सा ज़रूर बने। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Related News