''पंजाब बंद'' को लेकर जानें ताजा हालात, इन स्थानों पर रोकी गई आवाजाही, देखें तस्वीरें

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 09:05 AM (IST)

पंजाब डेस्क: किसान संगठनों द्वारा अपनी मांगों को लेकर आज पंजाब बंद का ऐलान किया गया है। किसानों की ओर से आज पेट्रोल पंप, गैस स्टेशन, दुकानें, दफ्तर आदि बंद रखने के साथ ही यातायात भी बंद रखने का ऐलान किया गया है।
PunjabKesari

आज दिन निकलते ही इसका असर दिखना शुरू हो गया है। आज सुबह पटियाला और टांडा में सब्जी मंडी बंद रही। इसके साथ ही पंजाब के सबसे महंगे टोल प्लाजा लाडोवाल टोल प्लाजा पर भी किसानों द्वारा रोष प्रदर्शन करते आवाजाही बंद कर दी गई है। 

PunjabKesari


इसके साथ ही पटियाला के धरेड़ी जट्टा टोल प्लाजा पर भी प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके तहत पटियाला से चंडीगढ़ तक का रास्ता पूरी तरह से बंद है। टांडा उड़मुड़ के अड्डा सरां में किसानों ने टांडा होशियारपुर रोड को जाम कर दिया है। हालांकि, पंजाब बंद के आह्वान पर पहले से ही आवाजाही बेहद कम थी, भारती किसान यूनियन भदेड़ी कलां के सदस्यों ने पटियाला-भादसो रोड को ब्लॉक कर दिया है।
PunjabKesari
किसान गांव सिधुवाल में भाखड़ा नहर पुल पर बैठ गए हैं और यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया है। वहीं, किसानों ने पटियाला-राजपुरा रोड पर धरेड़ी जट्टा टोल पर भी जाम लगा दिया है और ट्रैफिक पूरी तरह से बंद कर दिया है। 

PunjabKesari

उधर, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी अपने सभी दफ्तर बंद रखने का ऐलान किया है। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी और पी.यू. ने आज होने वाली अपनी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। पटवारियों ने भी पंजाब बंद को समर्थन देने का ऐलान किया है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News