सतलुज दरिया में नहाते समय 2 युवक डूबे
punjabkesari.in Saturday, Jul 09, 2016 - 12:13 PM (IST)

रूपनगर(विजय): रूपनगर हैडवक्र्स में आज नहाते समय 2 युवक डूब गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये दोनों नूरपुर खुर्द के रहने वाले थे और रूपनगर के सरकारी अस्पताल में दवाई लेने के लिए आए थे लेकिन अस्पताल में भीड़ को देखते हुए उक्त दोनों ने सतलुज दरिया पर नहाने का मन बनाया लेकिन दरिया पर नहाते समय वे अचानक डूब गए।
दोनों युवकों में से एक की पहचान मनदीप कुमार बब्बू (22) पुत्र राजकुमार के रूप में हुई है जो रयात कालेज में इलैक्ट्रिकल का डिप्लोमा कर रहा था जबकि दूसरा युवक सतपाल (20) पुत्र चन्नण सिंह सरकारी कालेज रूपनगर में पढ़ता था। पुलिस ने घटना का पता चलने के बाद गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश आरंभ कर दी है।
दरिया पर प्रशासन की पाबंदी खोखली
वर्णनीय है कि रूपनगर के सतलुज दरिया पर नहाने को लेकर प्रशासन की तरफ से पाबंदी लगाई गई है। इसके अलावा यहां रोजाना किसी न किसी के डूबने का समाचार देखने को मिलता रहता है और बावजूद इसके सतलुज दरिया में पुलिस की सख्ती न होने के कारण कीमती जानें चली जाती हैं। इससे पहले भी 2 युवक दरिया में डूब गए थे और पुलिस ने दरिया पर नहाने वालों के चालान किए जाने के दावे किए थे जो मात्र खोखले साबित हुए। शहर वासियों में दरिया में युवकों के डूबने जैसी घटनाओं को लेकर प्रशासन की भूमिका लेकर गहरा रोष देखने को मिला है।