अफगानिस्तानी प्याज पंजाबियों को नहीं लग रहा स्वाद

punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2019 - 11:41 AM (IST)

रूपनगर(विजय): भारत सरकार द्वारा अफगानिस्तान से मंगवाया गया प्याज पंजाबी लोगों को स्वाद नहीं लग रहा है और लोग देसी प्याज की ही डिमांड कर रहे हैं। अफगानिस्तानी प्याज के रेट भी सामान्य देसी प्याज की भांति ही हैं। भारत सरकार ने प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए विदेशों से हजारों टन प्याज आयात किया है, परंतु उससे भी प्याज की कीमतों पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। रूपनगर शहर में अफगानिस्तान से आए प्याज का लोगों को स्वाद नहीं आ रहा है और लोग देसी प्याज की अधिक डिमांड कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इन दिनों आलू के रेटों में भारी तेजी बनी हुई है और आलू 30 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रहा है।

बरसाती मौसम होने के कारण सब्जी की सप्लाई हो रही कम
बरसाती मौसम होने के कारण सब्जी की सप्लाई हिमाचल प्रदेश तथा साथ लगते क्षेत्रों से बहुत कम आ रही है, जिसके कारण सब्जियों के भाव आसमान पर चढ़े हुए हैं। वहीं माना जा रहा है कि बरसात के दिनों के चलते आगामी दिनों में सब्जियों के रेट पहले की भांति अधिक ही रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News