Breaking : पंजाब में सुबह-सुबह ED की रेड, करोड़ों की नकदी बरामद
punjabkesari.in Wednesday, May 29, 2024 - 12:06 PM (IST)
जालंधर (मृदुल): अवैध खनन मामले में पंजाब में ई.डी. द्वारा सुबह-सुबह बड़ी कार्रवाई की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार ई.डी. की जालंधर स्थित टीमें अवैध खनन मामले में पंजाब के रूपनगर (रोपड़) जिले में 13 स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं। बताया जा रहा है कि रोपड़ जिले के आसपास और ई.डी. द्वारा अटैच की गई जमीन पर अवैध खनन किया जा रहा था।
पता चला है कि यह जमीन कुख्यात भोला ड्रग मामले में ई.डी. द्वारा अटैच की गई थी। भोला ड्रग मामला विशेष अदालत पी.एम.एल.ए. के समक्ष सुनवाई के महत्वपूर्ण चरण में है। इसमें शामिल लोगों में नसीबचंद (खनन माफिया), श्री राम स्टोन क्रशर और अन्य शामिल हैं। बताया जा रहा है कि अब तक तलाशी के दौरान कुल 3.5 करोड़ की नकदी बरामद की गई है। वहीं ई.डी. की कार्रवाई जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here