मांगों को लेकर एटक व थर्मल कॉन्ट्रैक्टर वर्कर्ज यूनियन ने की सरकार के खिलाफ नारेबाजी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 21, 2018 - 11:34 AM (IST)

घनौली (शर्मा): थर्मल प्लांट के कर्मचारियों तथा विभिन्न ठेकेदारों के अधीन काम कर रहे वर्करों की मांगों को लेकर पी.एस.ई.बी. इम्प्लाइज फैडरेशन एटक तथा थर्मल कॉन्ट्रैक्टर वर्कर यूनियन की ओर से थर्मल प्लांट के मेन गेट पर रोष रैली की गई। रोष रैली को संबोधित करते हुए यूनियन के प्रांतीय उपाध्यक्ष राज कुमार तिवाड़ी तथा महासचिव नरेंद्र सैनी ने कहा कि केंद्र तथा पंजाब सरकार कर्मचारियों को नई सुविधाएं देने की बजाय पहले से मिल रही सहूलियतें भी छीन रही है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी वर्ग पूरी तरह निराश हो चुका है, जिस कारण कर्मचारी वर्ग संघर्ष करने पर मजबूर हो रहा है।

उन्होंने कहा कि पावरकॉम तथा थर्मल मैनेजमैंट भी कर्मचारियों की मांगों के प्रति गंभीर नहीं है। तिवाड़ी ने कहा कि पंजाब सुबार्डीनेट सॢवस फैडरेशन तथा पंजाब संघर्ष कमेटी द्वारा 27 नवम्बर को मांगों को लेकर चंडीगढ़ में दिए जा रहे धरने में थर्मल प्लांट से कम से कम 300 कर्मचारी जाएंगे। रैली को रणजीत नीलो, बीरपाल, कंवलजीत सिंह, बलदेव सिंह, जसपाल सिंह आदि ने भी संबोधित किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News