अवैध खनन को लेकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, 5 टिप्पर जब्त
punjabkesari.in Friday, Mar 10, 2023 - 11:32 PM (IST)

रूपनगर (विजय): अवैध खनन को रोकने के लिए खनन विभाग ने गुरुवार की देर रात रूपनगर जिले में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी करके स्वां नदी में से 4 पोकलेन मशीनें और 5 टिप्पर जब्त किए। रात में छापेमारी के दौरान ग्राम प्लाटा में अवैध खनन करते हुए 4 पोकलेन मशीन और 5 टिप्पर जब्त किए गए। एक्सियन माइनिंग ने बताया कि सभी आरोपी रात का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहे है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।