बेअदबी मामलों की जांच के लिए जस्टिस रणजीत जांच कमिशन पहुंचा नवांशहर

punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2018 - 10:36 AM (IST)

नवांशहरः पिछले समय के दौरान धार्मिक ग्रंथों की हुई बेअदबी की घटनाओं की जांच के लिए बना जस्टिस रणजीत जांच कमिशन गुरूवार को नवांशहर पहुंचा। जस्टिस रणजीत सिंह कमीशन की तरफ से नवांशहर के गांवों गढ़ी कानूगो ,झंडेर कला ,खोथड़ा ,तलवंडी जट्टा और सड़ोआ का दौरा किया गया। कमीशन की तरफ से गांववासियों से बेअदबी की घटनाओं के बारे में जानकारी ली गई। जस्टिस रणजीत सिंह ने बताया कि इन गांववासियों को 18 जनवरी को मोहाली में बुलाया गया है, जहां इन के बयान लिए जाएंगे।

उधर गांववासियों ने मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। बता दें कि 22 जनवरी 2017 को गांव सड़ोआ में गुरू रविदास गुरुद्वारा में छोटे बच्चों की तरफ से गुरू ग्रंथ साहिब के पन्ने फाड़ दिए गए थे और यह सारी घटना सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई थी। जिसकी जस्टिस रणजीत सिंह कमीशन की तरफ से गहराई के साथ जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News