300 लाख की लागत से तैयार हो रही हैं स्कूलों में सोल लैब

punjabkesari.in Saturday, Jul 14, 2018 - 09:09 AM (IST)

पटियाला(लखविन्द्र): सरकारी स्कूलों के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों के बच्चों का साथी बनाने के लिए जिले के अलग-अलग स्कूलों में तैयार हो रही 58 सोल लैब्ज में 300 लाख रुपए के करीब खर्च आएगा। इस संबंधी तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं।
 

जिले के ए.डी.सी. और आई.ए.एस. अधिकारी शौकत अहमद परे ने कहा कि इन लैब्ज में हर तरह की मॉडर्न सुविधा दी जा रही है और वह लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि समूची लैब्ज में पूरी तरह नए कम्प्यूटर लगाए जा रहे हैं। किसी भी लैब में कोई भी पुराना कम्प्यूटर नहीं लगाया जाएगा। शौकत अहमद परे ने बताया कि हर लैब पूरी तरह एयर कंडीशंड होगी।


बाकायदा हर लैब में हाई स्पीड इंटरनैट उपलब्ध होगा। इस के साथ ही हर लैब में इन्वर्टर की सुविधा भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने लैब का काम कर रही कंपनी को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी प्रकार की ढील न की जाए। ए.डी.सी. ने कहा कि हमारा लक्ष्य बच्चों को आधुनिक शिक्षा देना है और हम इसी लक्ष्य पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह गलत अफवाहें उड़ाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News