होल्ला-मोहल्ले पर गए मां-बाप के इकलौते बेटे की ऐसे हुई मौत, मची चीख-पुकार

punjabkesari.in Monday, Mar 21, 2022 - 10:41 AM (IST)

तरनतारन /खेमकरण, (रमन‌,सोनिया): एक तरफ लोग होली का त्योहार धूमधाम से मना रहे थे, दूसरी तरफ गांव चीमा खुर्द के 1 घर में अचानक मातम छा गया। इस गांव का निवासी युवक होला मोहल्ला देखने श्री आनंदपुर साहिब तो गया, परंतु घर वापस शव बनकर लौटा। असल में युवक मेले से वापस घर लौटते समय रास्ते में सड़क हादसे का शिकार हो गया। गंभीर रूप से घायल होने के कारण युवक की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार जगदीप सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी चीमा खुर्द अपने दोस्तों के साथ होला मोहल्ला देखने के लिए 15 मार्च को श्री आनंदपुर साहिब गया था। होला मोहल्ला देखकर जगदीप सिंह बीती रात अपने दोस्तों के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर वापस अपने घर लौट रहा था। जगदीप सिंह ट्रैक्टर के मगराट पर बैठा था। फत्याबाद पुल नजदीक पहुंचने पर ट्रैक्टर गड्ढे के साथ टकराया। संतुलन बिगड़ने के कारण जगदीप सिंह ट्रैक्टर से नीचे गिरते ही गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए जगदीप सिंह को अस्पताल में दाखिल करवाया गया, परंतु जगदीप सिंह की मौत हो गई। जगदीप सिंह की मौत की सूचना जब परिजनों को मिली तो घर में मातम का माहौल बन गया। होली का त्योहार जगदीप सिंह के लिए काल बना। शायद जगदीप सिंह इस बात से अनजान था की वह होला मोहल्ला देखने के बाद जिंदा घर वापस नहीं लौटेगा। गौरतलब है की मृतक अपने माता -पिता का इकलौता बेटा था, जो अमरकोट में खालसा फोटो स्टेट पर काम करता था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News