जालंधर पहुंचा कोरानवायरस, 70 साल की महिला की रिपोर्ट Positive

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 12:48 PM (IST)

जालंधर (रत्ता): विश्व भर के कई देशों में फैल चुके करोना वायरस ने जालंधर की एक महिला को अपनी चपेट में ले लिया है। निजातम नगर स्थित गली नंबर 6 की रहने वाली 70 वर्षीय महिला को लुधियाना के सी.एम.सी. अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी शुरूआती रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।  इसकी पुष्टि नोडल आफिसर डॉ.टी.पी. सिंह ने की है। सूत्रों से पता चला है कि पुलिस ने इस इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया है। 
PunjabKesari

बता दें कि पंजाब में बुधवार को कोरोना के 2 मामले सामने आने के बाद इसकी संख्या 31 हो गई है। अब तक पंजाब के 70 प्रतिशत लोग कोरोना वायरस से पीड़ित एक एन.आर.आई. से हुए हैं। 
PunjabKesari

वहीं विश्व के अधिकांश (अब तक 185) देशों में फैल चुके कोरोना वायरस ‘कोविड 19' का प्रकोप थमने का नाम नहीं लेे रहा है और अब तक इस खतरनाक वायरस से 21,116 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 4,65,163 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है और देश अब तक इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 606 हो गई है, जिनमें से 563 मरीज भारतीय हैं जबकि 43 विदेशी नागरिक हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News