सतलुज दरिया के एरिया में पुलिस का Raid, 10000 लीटर लाहन बरामद
punjabkesari.in Monday, Mar 01, 2021 - 12:12 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): थाना सदर फिरोजपुर की पुलिस ने ए.एस.आई. जोगिंदर सिंह के नेतृत्व में सतलुज दरिया के एरिया में रेड करते हुए 10000 लीटर लाहन बरामद की है। यह जानकारी देते हुए ए.एस.आई. जोगिंदर सिंह ने बताया के उन्हें यह गुप्त सूचना मिली थी कि बलवीर सिंह और 2-3 अज्ञात व्यक्ति सतलुज दरिया में सरकंडों के बीच तरपाले डालकर वापस आ गए हैं और दरिया के किनारे गांव चूहड़ीवाला मैं भारी मात्रा में लाहन हो सकती है ।
उन्होंने बताया कि इस गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने पुलिस पार्टी को साथ लेकर जब गांव चूहड़ी वाला में सतलुज दरिया के किनारे पर रेड किया वहां पर 10 हजार लीटर लाहन बरामद हुई। उन्होंने बताया कि बलवीर सिंह और उसके 2-3 अज्ञात साथी पुलिस को देख कर फरार हो गए, जिनके खिलाफ थाना सदर फ़िरोज़पुर में आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस द्वारा नामजद व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है।