MooseWala के पिता को धमकी देने वाला निकला 10वीं का Student, हो सकते हैं बड़े खुलासे
punjabkesari.in Tuesday, Mar 07, 2023 - 02:22 PM (IST)

मानसाः दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता को धमकी देने वाले 10वीं के छात्र को मानसा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आज एस.एस.पी. मानसा द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस की गई। इस दौरान उन्होंने सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को धमकी देने वाले शख्स संबंधित जानकारी सांझी की है। एस.एस.पी. मानसा ने बताया कि जांच के दौरान एक 14 वर्षीय नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है, जो 10वीं का छात्र है।
उक्त नाबालिग ने बलकौर सिंह को ई-मेल भेज कर धमकी दी थी। उन्होंने कहा कि जांच में यह भी सामने आया है कि उक्त नाबालिग का किसी गैंगस्टर से कोई संबंध नहीं है। उसने उक्त ई-मेल सिर्फ धमकाने के लिए भेजे थे। हालांकि इस पीछे उसका क्या कारण है, अगली जांच में बड़े खुलासे होने की संभावना है। फिलहाल उक्त नाबालिग को जांच में शामिल कर लिया गया है।