पिस्तौल के बल पर 14 लाख लूटने का मामला, पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी

punjabkesari.in Sunday, Feb 12, 2023 - 02:35 PM (IST)

कपूरथला: सी.आई.ए. स्टाफ कपूरथला की पुलिस ने गत दिनों बेगोवाल में एक मनी एक्सचेंज से 14 लाख रुपए की नकदी लूटने की वारदात को सुलझाते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनसे 5 लाख 14 हजार रुपए की नकदी, वारदात दौरान इस्तेमाल किया गया मोटरसाइकिल व एक नकली पिस्तौल बरामद की है। जिला पुलिस लाइन में बुलाए पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए एस.एस.पी. नवनीत सिंह बैंस ने बताया कि 3 फरवरी 2023 को अज्ञात आरोपियों ने पिस्तौल के बल पर सरुप सिंह इंटरप्राइजिस बेगोवाल में वैस्टर्न यूनियन के मालिक सरुप सिंह पुत्र पिशोरा सिंह निवासी जलालपुर थाना टांडा जिला होशियारपुर से 14 लाख रुपए की नकदी लुटने की वारदात को अंजाम दिया था, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरु कर दी थी।

इस वारदात को सुलझाने के लिए एस.पी. (डी) हरविन्दर सिंह की निगरानी में एक विशेष टीम में डी.एस.पी. (डी) बरजिन्दर सिंह व सी.आई.ए. स्टाफ कपूरथला के इंचार्ज इंस्पैक्टर जरनैल सिंह शामिल थे, को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आदेश जारी किए गए। इस दौरान जांच टीम ने टैक्नीकल सैल कपूरथला के इंचार्ज चरनजीत सिंह व थाना तलवंडी चौधरियां के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर विक्रम सिंह के साथ मिल कर टैक्नीकल ढंग से जांच करके इस लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों गुलाब सिंह पुत्र सूरता सिंह निवासी रानी गांव थाना टांडा जिला होशियारपुर व तेजविन्दर सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी अवाण घोड़े शाह थाना टांडा जिला होशियारपुर को गिरफ्तार कर लिया, जिनसे लुटी गई 5 लाख 14 हजार रुपए की नकदी, वारदात दौरान इस्तेमाल में लाया गया मोटरसाईकिल व नकली पिस्तौल बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि वह नशा करने के आदी हैं। उन्होंने नशे की पूर्ति के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों से पूछताछ का दौर जारी है। पूछताछ के दौरान कई सनसनीखेज खुलासे होने की संभावना है। इस पत्रकार सम्मेलन में एस.पी. (डी) हरविन्दर सिंह, सी.आई.ए स्टाफ कपूरथला के इंचार्ज इंस्पैक्टर जरनैल सिंह भी मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News