डॉक्टर समेत ट्राईसिटी में 15 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने

punjabkesari.in Monday, Jun 29, 2020 - 10:57 AM (IST)

चंडीगढ़/मोहाली /पंचकुला /डेराबस्सी /खरड़ (आशीष, पाल, प्रदीप, गुरप्रीत /शशि): रविवार को ट्राईसिटी में कोरोना के 15 नए केस आए हैं। इनमें चंडीगढ़ से 3, पंचकुला से दो और मोहाली से एक दिन में कोरोना के 10 केस शामिल हैं। पंचकुला के सैक्टर -21 स्थित ऐलकैमिस्ट अस्पताल के डाक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। 34 वर्षीय डाक्टर रेल व्यवहार मंशा देवी कॉम्प्लेक्स में रहता है और उस की ड्यूटी अस्पताल के आई.सी.यू. में थी। दो दिन पहले गला ख़राब होने पर अस्पताल प्रबंधन ने उन का कोरोना टेस्ट करवाया था और रविवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अस्पताल प्रबंधन मुताबिक उनके संपर्क में आए स्टाफ को आईसोलेट कर दिया गया है। सिवल अस्पताल की तरफ से उन के परिवार के भी सैंपल लिए गए हैं। वही सैक्टर -17 पंचकुला की एक 74 वर्षीय महिला की रिपोर्ट कोरोना संक्रमितआई है। 111 लोग पंचकुला और 53 लोग ओर जिलों से कोरोना पॉजिटिव आए हैं। अब तक 63 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News