17 स्टूडैंट्स को कोरोना, श्री सुखमनी डैंटल कॉलेज सील

punjabkesari.in Thursday, Mar 18, 2021 - 10:41 AM (IST)

डेराबस्सी(गुरप्रीत): डेराबस्सी में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर तेज होती जा रही है। 15 दिन में यहां 100 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। डेराबस्सी के गांव गुलाबगढ़ में स्थित नैशनल डैंटल कॉलेज के 15 स्टाफ सदस्यों समेत कुछ छात्रों के कोरोना संक्रमित होने के बाद डेराबस्सी के श्री सुखमनी डैंटल कॉलेज में कोरोना ने 17 स्टूडैंट्स को अपनी चपेट में ले लिया। स्वास्थ्य विभाग की टीमें यहां तैनात कर दी गई हैं व इसे कंटेनमैंट जोन घोषित कर कॉलेज को सील कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार सुखमनी कॉलेज के विद्यार्थियों का एक टूर राजस्थान के जैसलमेर गया था। वहां से वापस आए कुछ स्टूडैंट्स को बुखार, खांसी, जुकाम आदि की शिकायत होने लगी। कोरोना संक्रमण का शक होने के बाद कुछ स्टूडैंट्स का कोरोना टैस्ट करवाया गया। इसमें 2 स्टूडैंट्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया तथा कॉलेज के 42 विद्यार्थियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज गए। बुधवार को आई रिपोर्ट में 17 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इन विद्यार्थियों में से 12 लड़कियां व 5 लड़के हैं।सिविल अस्पताल की एस.एम.ओ. डॉ. संगीता जैन ने बताया कि विद्यार्थियों को हॉस्टल से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है। 32 विद्यार्थियों के और सैंपल लिए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News