1984 दंगा पीड़ितों को अाज तक नहीं मिला इंसाफः खैहरा

punjabkesari.in Thursday, Nov 01, 2018 - 12:10 PM (IST)

चंडीगढ़ (मनमोहन): आम आदमी पार्टी (आप) के बागी नेता सुखपाल सिंह खैहरा की तरफ से सैक्टर -17 में 1984 सिख दंगे के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों का  कहना है कि 1984 सिख दंगे के 34 साल बीत जाने के बावजूद भी इंसाफ ना मिलने के कारण आज वह शांतमयी रोष प्रदर्शन के लिए एकत्रित हुए हैं। 
PunjabKesari
इस दौरान सुखपाल सिंह खैहरा ने कहा कि इस रोष प्रदर्शन के द्वारा वह गूंगी और बहरी सरकार को जगाना चाहते हैं जिससे सिख दंगों के पीडितों को इंसाफ दिलाया जा सके। वह तो सिर्फ़ लोकतंत्रीय तरीके से सरकार तक अपनी बात ही पहुंचा सकते हैं, जबकि हरसिमरत कौर बादल तो सरकार में बैठी है। उन्होंने कहा कि 1984 में मानवता के हुए कत्ल की आज तक किसी को सजा नहीं दी गई।
PunjabKesari
वहीं  खैहरा ने कहा कि सैक्टर -17 शापिंग एरिया है और लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वह सिर्फ़ कुछ घंटे ही इस प्रदर्शन पर बैठेंगे इस बारे कंवर संधू ने कहा कि अब तक कितनी सरकारें आईं लेकिन अभी तक किसी को इंसाफ नहीं मिला। सभी सरकारों की आपस में मिली-भगत है, जिस कारण आज तक इस हत्याकांड के पीड़ितों को इंसाफ नहीं मिल सका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News