संगरूर में 2 ‘मानों’ का मुकाबला, अन्य उम्मीदवारों ने भी ताने सीने

punjabkesari.in Tuesday, Jun 14, 2022 - 11:25 AM (IST)

लुधियाना (मुल्लांपुरी): पंजाब में संगरूर लोकसभा उपचुनाव के मतदान का दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे लोगों का रुझान भी साफ होता नजर आ रहा है। संगरूर लोकसभा क्षेत्र के सारे विधानसभा हलकों में ‘आप’ का कब्जा है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, शिक्षा मंत्री मीत हेयर, वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा व साथी विधायक जहां डटे हुए हैं जबकि भगवंत मान 8 वर्ष से इस हलके से एम.पी. रहते हुए पूरी तरह वाकिफ हैं। उनसे संगरूर सीट छीनना कोई आसान काम नहीं होगा। 

‘आप’ का संगरूर लोकसभा हलके में 4 पार्टियों मान दल, कांग्रेस, अकाली दल व भाजपा से मुकाबला होगा। इस हलके में एक बार एम.पी. रहे सिमरनजीत सिंह मान के लिए ग्रामीण हलकों में यह आवाज उठनी शुरू हो गई है कि भाई इस बार सिमरनजीत मान को जिताना है। इसमें मुस्लिम भाईचारा भी खड़ा दिखाई दे रहा है। लगता है कि दोनों ‘मानों’- भगवंत सिंह मान व सिमरनजीत सिंह मान में मुकाबला सख्त है। दोनों संगरूर से एम.पी. रह चुके हैं और लोगों से जुड़े हुए हैं। शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार बहन कमलजीत कौर सियासी क्षेत्र से अनजान हैं। इसी तरह कांग्रेस ने दलवीर सिंह गोल्डी व भाजपा ने केवल सिंह ढिल्लों को उम्मीदवार बनाया है। उनका काफी दबदबा है और पूर्व विधायक हैं। अब जहां 2 मान आमने-सामने हैं वहीं कांग्रेस, अकाली दल व भाजपा के उम्मीदवार भी सीने ताने खड़े हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News