रेलवे मुलाजिम का मर्डर करने के आरोप में 2 गिरफ्तार, एक ही तलाश जारी
punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2023 - 10:56 PM (IST)

लुधियाना (गौतम): रेलवे विभाग में प्वाइंट्समैन के पद पर काम करने वाले प्रदीप नामक कर्मचारी का मर्डर करने के आरोप में थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रमन व नीरज के रूप में की है, जबकि आरोपियों के तीसरे साथी को लेकर पुलिस की तरफ से रेड की जा रही है। इंस्पैक्टर नीरज चौधरी ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया गया है ताकि आरोपी से पूछताछ की जा सके।
पुलिस ने एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर पुलिस गहनता से जांच कर रही है। इस संबंध में पुलिस ने मृतक प्रदीप की पत्नी पूजा देवी के बयान पर हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज किया था। पूजा ने पुलिस को दिए बयान में बताया था कि उसका पति ड्यूटी से वापस नहीं आया तो उसके दोस्तों ने उसे बताया कि उसके साथ काम करने वाले राजन ने उसके पति पर हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया है। उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड दिया। उक्त आरोपी ने पहले भी उसके पति के साथ मारपीट की थी और वह अक्सर उसके पति को जान से मारने की धमकियां देता रहता था।
गौरतलब है कि हमलावरों ने उसे गंभीर रूप से जख्मी कर सड़क पर फैंक दिया और वह काफी समय तक तड़पता रहा। राहगीरों ने उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की तो उसकी पहचान हुई। राहगीरों ने पहले उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे ओपोलो अस्पताल रैफर कर दिया गया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Bihar Crime: सारण में RJD नेता की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने बीच सड़क पर शव रखकर किया हंगामा

Recommended News

Fast and festivals of december: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज है देवताओं के कोतवाल श्री भैरवनाथ का जन्म उत्सव, दुष्ट ग्रहों से बचने के लिए करें उपाय और पढ़ें कथा

Kaal Bhairav Jayanti: आज मनचाहे लाभ के लिए प्रीति योग में करें बाबा भैरव की पूजा

America: ग्रीन कार्ड को लेकर आया नया अपडेट, रोजगार आधारित वीजा के लिए ‘‘देशों के साथ भेदभाव' को समाप्त करने के लिए द्विदलीय विधेयक किया पेश