Jalandhar: अवैध हथियारों सहित 2 काबू, इस वारदात को दिया था अंजाम

punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2024 - 05:09 PM (IST)

जालंधर : जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में शहर में 2 व्यक्तियों को अवैध हथियारों सहित काबू किया है। अधिक जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि उधम सिंह पुत्र जसपाल सिंह निवासी नंबर 72, कालिया कॉलोनी, नजदीक गौरी शंकर मंदिर, जालंधर ने शिकायत दी थी कि वह सब्जी मंडी मकसूदां में कुछ स्नैक्स खाने गया था। उन्होंने बताया कि फूड स्टॉल पर उधम सिंह की कार्तिक और मोहित मल्होत्रा ​​से लड़ाई हो गई। उन्होंने अपने अवैध हथियारों से उस पर हमला कर दिया। इसमें उधम सिंह के दाहिने हाथ के पीछे एक गोली लग गई। स्वपन शर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एफ.आई.आर. नंबर 127 दिनांक 01.09.2024 अ/ध 109, 3(5) बी.एन.एस. और 25-54-59 आर्म्स एक्ट थाना डिवीजन नंबर 1 जालंधर दर्ज की गई।        

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों की पहचान कार्तिक पुत्र सुरेश कुमार निवासी थाना नंबर 311/21 गांव नागरा जालंधर और मोहित मल्होत्रा ​​उर्फ ​​काका पुत्र विजय कुमार निवासी 70 अमर नगर गुलाब देवी रोड जालंधर के रूप में की है। स्वपन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को सुरानसी से अमानतपुर जाने वाली सड़क से काबू कर लिया। स्वपन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिए हैं, जिनमें 32 बोर के दो अवैध पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस शामिल हैं। 

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि कार्तिक के खिलाफ पहले से ही एक और मोहित के खिलाफ तीन मामले लंबित हैं। उन्होंने कहा कि मामले की आगे जांच की जा रही है और विवरण, यदि कोई हो, बाद में साझा किए जाएंगे। स्वपन शर्मा ने जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की शहर में अमन-कानून को बनाए रखने के लिए दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News