Bambiha Gang के 2 साथी हथियारों सहित गिरफ्तार, देने वाले थे बड़ी वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 01:50 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस और AGTF पंजाब द्वारा एक संयुक्त अभियान के तहत SAS नगर पुलिस ने बंबीहा गैंग के 2 साथियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान अवतार सिंह गोरा और अजय कुमार प्रीत शर्मा के रूप में हुई है।
In a major breakthrough, #AGTF-Punjab in a joint operation with SAS Nagar Police has arrested two associates of Bambiha gang, Avtar Singh @ Gora & Ajay Kumar @ Preet Sharma.
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) October 4, 2023
Avtar @ Gora is a close associate of Gangster Gurbax Sewewal (1/4) pic.twitter.com/dDOncbAm8u
इस बारे में ट्वीट करते हुए डी. जी.पी. पंजाब ने कहा कि अवतार गोरा गैंगस्टर गुरबख्श सेवेवाल का करीबी साथी है। अवतार सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड का भी आरोपी है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी गैंग के सदस्यों को हथियार मुहैया करवाते थे। बंबीहा गैंग के सदस्यों द्वारा राज्य में खतरनाक वादातों को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही थी। गिरफ्तार किए गए गैंगस्टरों से 4 पिस्तौल और 16 जिंदा कारतूस बरामद किए गए है।