भारत-पाकिस्तान सीमा पर फिर देखे गए 2 ड्रोन, BSF ने चलाया सर्च अभियान

punjabkesari.in Sunday, Oct 11, 2020 - 03:37 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): डेरा बाबा नानक की भारत-पाक सीमा पर शुक्रवार की रात को दो आसमान पर उड़ते ड्रोन देखे जाने के बाद शनिवार को बीएसएफ के आईजी महीपाल यादव व डीआइजी सेक्टर गुरदासपुर राजेश शर्मा ने सीमावर्ती क्षेत्र का जायजा लिया और बीएसएफ के जवानों समेत सर्च अभियान चलाया। 

इस दौरान मेतला पोस्ट के क्षेत्र व भारत-पाक की राष्ट्रीय सीमा से पांच किलोमीटर के क्षेत्र में पड़ते गांव मेतला, मोमनपुर, मीरकचाना, बोहर भगठाणा आदि गांवों के खेतों की बीएसएफ के जवानों ने पंजाब पुलिस समेत छानबीन की। मगर इस दौरान कुछ भी हाथ नहीं लगा। वर्णीनय है कि इसी माह कुछ दिन पहले भी आबाद बी.ओ.पी.के पास भी ड्रोन देखे जाने पर सीमा सुरक्षा बल क जवानों ने उस पर फायरिंग की तो ड्रोन वापिस पाकिस्तान चला गया था। जबकि गत माह सितम्बर मे गांव जागोचक्क टांडा के पास भी दो बार ड्रोन देखे गए थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News