अमृतसर में 2 नामी गैंगस्टर हथियारों सहित गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Jun 14, 2019 - 10:38 PM (IST)

अमृतसर: अमृतसर के मानावाला से पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस शाखा ने शुक्रवार को दो गैंगस्टरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 पिस्तौल, 4 मैगजीन और 155 कारतूस बरामद किए हैं। 

सहायक पुलिस महानिरीक्षक (काउंटर इंटैलिजेंस) केतन पाटिल बलिराम ने बताया कि पुलिस पार्टी ने एक सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अमृतसर-जालंधर मार्ग पर स्थित मानावाला से दो गैंग्सटरों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचाना कर्मजीत सिंह और हरमनजीत सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि कर्मजीत सिंह के खिलाफ पहले भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News