पुलिस के हाथ चढ़े स्नैचर गिरोह के 2 सदस्य, बरामद हुआ ये सामान
punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2023 - 05:24 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस ने चोर, लुटेरे और स्नैचरों के खिलाफ अभियान चलाते हुए एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह के दिशा निर्देशों अनुसार ए.एस.आई. रमन कुमार के नेतृत्व में स्नैचर गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनसे स्नैचिंग किए हुए 3 मोबाइल फोन और एक स्कूटी बरामद हुई है।
यह जानकारी देते हुए एस.पी. इन्वेस्टिगेशन रणधीर कुमार ने बताया कि जब एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशों अनुसार जब ए.एस.आई. रमन कुमार के नेतृत्व में थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस पार्टी गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए मुल्तानी गेट एरिया के पास पहुंची तो उन्हें यह गुप्त सूचना मिली के अरविंदर सिंह पुत्र मुख्तियार सिंह वासी गांव कंधा वाली खाई फेमेकी और गगनदीप सिंह पुत्र शमशेर सिंह वासी गांव सोढ़े वाला आती जाती महिलाओं और राहगीरों से मोबाइल फोन छीनते हैं और स्कूटर व मोटरसाइकिल पर जा रहे लोगों के कुर्ते की जेब फाड़ कर उनमें से पर्स, मोबाइल फोन और पैसे निकाल कर ले जाते हैं जो इस समय दोनों बिना नंबरी टीवीएस स्कूटी पर सवार होकर अमृतसरी गेट के एरिया में घूम रहे हैं, तो पुलिस पार्टी ने तुरंत छापामारी करते हुए नामजद दोनों लूटेरों को स्कूटी पर घूमते हुए काबू किया। जिनसे पूछताछ करने और तलाशी लेने पर लोगों से स्नैचिंग किए हुए 3 मोबाइल फोन बरामद हुए। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा इस लुटेरा गिरोह के सदस्यों को आज अदालत में पेश करके इनका पुलिस रिमांड लिया जाएगा और इनसे आगे की पूछताछ की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here