रूपनगर में सामने आए कोरोना वायरस के 2 नए मामले,पीड़ित की पत्नी और बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव

punjabkesari.in Monday, Apr 06, 2020 - 10:42 AM (IST)

रूपनगर(सैनी): पूरी दुनिया में कहर बरपाने वाले कोरोना वायरस ने पंजाब को भी अपने चपेट में ले लिया है। अब रूपनगर के गांव चतामली के 55 वर्षीय कोरोना पीड़ित की पत्नी और 16 वर्षीय बेटे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इस समय उनको रूपनगर के सिविल अस्पताल में आईसोलेट किया गया हैं, जबकि 3 संदिग्धों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। इसके बाद रूपनगर में कोरोना वायरस के कुल 3 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। इससे प्रशासन और लोगों में डर का माहौल पाया जा रहा है।

 बीते दिनों पहले मरीज़ की हुई थी पुशटी
बता दे कि थोड़े दिन पहले रूपनगर (रोपड़) के गांव चतामली के एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। रोपड़ में कोरोना वायरस का यह पहला मरीज था। जिसे शुगर की बीमारी के कारण चंडीगढ़ के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस ने पूरे गांव को सील कर दिया था । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News