Ludhiana : देर रात घटे दर्दनाक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, कई घायल
punjabkesari.in Wednesday, Nov 29, 2023 - 11:56 PM (IST)

लुधियाना : शहर में देर रात घटे दर्दनाक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि फिरोजपुर रोड पर एक जीप के दुर्घटनाग्रस्त होने से 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कुछ अन्य घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। घायलों को मेडीसिटी अस्पताल दाखिल करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं घटना दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई तथा घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जों में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।