बंद होगी 2 रुपए वाली कनक! 31 मार्च से पहले कर ले ये काम

punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 08:02 PM (IST)

पंजाब डेस्क : खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड धारकों की KYC की जा रही है। यह KYC का कार्य 31 मार्च तक पूरा करने की विभाग द्वारा हिदायत दी गई है। KYC नहीं कराने पर 2 रुपये किलो गेहूं लेने वाले लाभार्थियों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। सरकार की कड़ी हिदायतों पर विभाग द्वारा डिपो होल्डरों की मदद से KYC का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

इस संबंध में विभाग के इंस्पेक्टर जसप्रीत सिंह और नरेश जिंदल ने लाभार्थियों से अपील की है कि वे अपने राशन कार्ड की KYC 31 मार्च तक नजदीकी कैप या राशन डिपो होल्डर के पास जाकर करवा लें ताकि उन्हें लगातार सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ मिल सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News