2 हजार का नोट पेट्रोल पंप कर्मियों के लिए बना सिरदर्द, उठाया यह बड़ा कदम

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2023 - 06:14 PM (IST)

लुधियाना : केंद्र सरकार व आर.बी.आई. के निर्देशों पर 2 हजार के नोट का चलन बंद कर दिया गया है। 2 हजार के नोट को 30 सिंतबर 2023 तक बैंक में बदलने के निर्देश दिए गए हैं। 2 हजार रुपए का नोट बंद होने के चलते पेट्रोल पंप वालों काफी परेशान हो चुके हैं। लुधियाना जिले के पेट्रोल पंपों के कर्मचारियों का कहना है कि लोग पेट्रोल भरवाने के लिए 2 हजार का नोट लेकर आ रहे हैं।

PunjabKesari

इसके चलते पेट्रोल पंप मालिकों ने पोस्टर लगा दिए हैं। इसमें लिखा है कि सभी ग्राहकों को सूचित किया जाता है कि भारत सरकार/आर.बी.आई. निर्देशानुसार 30 सिंतबर 2023 तक 2 हजार रुपए या उससे अधिक की खरीद पर ही स्वीकार्य हैं। करंसी को बदले जाने का प्रावधान बैंकों तक की सीमित हैं। पेट्रोल पंप पर 50/100 रुपए की खरीद पर भुगतान 2 हजार के नोट से नहीं किया जा सकता। पेट्रोल पंप मालिकों ने यह पोस्टर इसलिए लगाया हैं क्योंकि लोग 50/100 का पेट्रोल डलवाने के लिए 2 हजार का नोट लेकर आ रहे हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News