Students के लिए कैसा रहेगा नया साल 2023, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Sunday, Jan 01, 2023 - 09:34 AM (IST)

लुधियाना(विक्की): आज शुरू हुआ नया वर्ष 2023 शिक्षा के लिहाज से विद्यार्थियों के लिए पिछले 3 वर्ष की अपेक्षा बेहतरीन होता दिखाई दे रहा है क्योंकि जहां इस बार बोर्ड एग्जाम फरवरी में शुरू होने जा रहे हैं, वहीं इसके परिणाम भी मई के तीसरे हफ्ते में आने की उम्मीद है। वर्ष 2020 के सैशन के बाद इस बार एग्जाम फरवरी में शुरू होने जा रहे हैं। कोरोना काल में पहले एग्जाम मई में शुरू होते थे और रिजल्ट जुलाई या अगस्त में आते रहे हैं लेकिन इस बार प्रतियोगी परीक्षाएं भी समय पर होने के चलते देश में उच्च शिक्षण संस्थाओं में दाखिला प्रक्रिया भी समय पर शुरू हो जाएगी। रविवार को छुट्टी वाले दिन शुरू हो रहे नववर्ष-2023 में देश में इंजीनियरिंग की पढ़ाई समय पर शुरू होने की संभावना है। नैशनल टैस्टिंग एजैंसी (एन.टी.ए.) द्वारा जारी जे.ई.ई. मेन और इसके बाद आई.आई.टी. गुवाहाटी द्वारा जारी किए गए जे.ई.ई. एडवांस्ड के इन्फॉर्मेशन बुलेटिन में दी गई जानकारी के अनुसार परीक्षाएं समयानुसार होंगी।

यह रहेगा प्रतियोगी परीक्षाओं का शैड्यूल 

इस वर्ष जे.ई.ई. मेन के 2 सैशन जनवरी व अप्रैल में एवं एडवांस्ड परीक्षा 4 जून, 2023 को सम्पन्न होगी। इस वर्ष जे.ई.ई. मेन परीक्षा का परिणाम 29 अप्रैल तक एवं एडवांस्ड परीक्षा का परिणाम 18 जून को जारी किया जाएगा। 19 जून से आई.आई.टी., एन.आई.टी. में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रारंभ होगी। यह काउंसलिंग कई चरणों में 19 जुलाई तक चलेगी। इसके उपरांत लगभग 1 अगस्त से आई.आई.टी., एन.आई.टी. में पहले सेमेस्टर की पढ़ाई शुरू हो जाएगी।

2021 में दिसम्बर से, 2022 में नवम्बर से शुरू हुई पढ़ाई 

गत 3 वर्षों से कोविड के चलते सैशन समय पर शुरू नहीं हो रहे थे। वर्ष 2022 में 1 से 10 नवम्बर के मध्य पढ़ाई शुरू हो सकी थी जोकि निर्धारित समय से 3 महीने देरी से थी। इसी तरह वर्ष 2021 में पढ़ाई दिसम्बर में शुरू हुई थी। इससे पूर्व 2020 में भी पढ़ाई नवम्बर-दिसम्बर में शुरू हो सकी थी। तब से अभी तक कोरोना के चलते लगातार सैशन देरी से शुरू हो रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News