टिकट मशीने हैक करके 25 लाख के गबन की जांच ठंडे बस्ते में फंसी
punjabkesari.in Monday, Jun 19, 2023 - 05:49 PM (IST)

जालंधर (नरेन्द्र मोहन) : कंप्यूटरीकृत टिकट मशीनों को हैक करके और पासवर्ड चुरा के ट्रांसपोर्ट विभाग से करीब 25 लाख रुपए का गबन करने का मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। इस मामले में पंजाब रोडवेज के श्री मुक्तसर साहिब बस डिपो के जनरल मैनेजर द्वारा की अपनी जांच में विभाग के चार लोगों को इंगित किया था। इसके बाद रोडवेज के डायरेक्टर कार्यालय द्वारा जांच की जानी थी , जो अधर में है। इसी के चलते गबन का न तो कोई मुकद्दमा दर्ज हो सका है और न ही कोई विभागीय कारवाई हो सकी है। सूत्र बताते है कि जांच होने से विभाग के ही अन्य लोग और अन्य ऐसे मामले बाहर आ सकते है।
मामला पंजाब रोडवेज के अधीन चलती पनबसो में हुआ है। दो वर्ष से बसों में यात्री टिकटें डिजिटल मशीनों से ही काटी जाती है। बात जब कटी टिकटों के पैसे जमा करवाने की आती है तो ये काम कंप्यूटर ब्रांच में होता है। बस यही से गबन का सिलसिला शुरू होता है। कंडक्टर वेबिल और कैश जमा करवाने के लिए जब भी जाते थे , वही पर चोरी किए पासवर्ड और कंप्यूटर की मदद से आंकड़े बदल दिए जाते रहे है। मामला पकड़ में आया तो रोडवेज के श्री मुकतसर साहिब के जनरल मैनेजर द्वारा इस मामले की जांच की गई और अपनी रिपोर्ट डायरेक्टर कार्यालय को सौंप दी गई।
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कंप्यूटर ब्रांच में तैनात एक कंडक्टर , कैश ब्रांच में तैनात एक सब –इंस्पेक्टर , एक आउटसोर्सिंग डाटा एंट्री ऑपरेटर और सॉफ्टवेर कंपनी के लोगों की मिलीभगत से 24. 64 लाख रुपए का रोडवेज के साथ गबन हुआ है। सारा कार्य पासवर्ड के माध्यम से किया जाता रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सॉफ्टवेर के पासवर्ड का लीक होना अनेक संदेह को उत्पन्न करता है, जिसकी जांच बड़े स्तर पर करवाई जानी चाहिए। परन्तु इस रिपोर्ट के आधार पर गबन के अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा नहीं दर्ज हो सका बल्कि इसके लिए डायरेक्टर कार्यालय से ही सिफारिश जानी थी। डायरेक्टर कार्यालय से इस मामले की विस्तृत जांच शुरू तो की गई परन्तु महीनों बाद निकल जाने के बाद उस जांच को ठन्डे बस्ते में डाल दिया गया है। और तो और , जो कर्मचारी इस गबन मामले में शामिल है। उनमे से एक को तो अभी भी कैश पर लगाया हुआ है। इस सन्दर्भ में पंजाब रोडवेज के डायरेक्टर कार्यालय में संपर्क किया तो उनका कहना था कि डायरेक्टर के पास एक से अधिक विभागों का प्रभार है इसलिए वे उपलब्ध नहीं है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here