कोरोना संकट में अनुकरणीय सेवा करने वाले 25 पुलिस अधिकारियों को मिलेगा पुरस्कार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 15, 2020 - 06:40 PM (IST)

पंजाब: DGP दीनकर गुप्ता ने राज्य में COVID-19 संचालन और प्रतिक्रिया गतिविधियों के साथ समाज के लिए अनुकरणीय सेवा के लिए जिलों भर में 25 पंजाब पुलिस अधिकारियों का चयन किया है। पुरस्कार पाने वालों में चार एसपी, एक एएसपी, एक डीएसपी, छह इंस्पेक्टर, चार सब-इंस्पेक्टर, तीन एएसआई, दो हेड कांस्टेबल और चार कांस्टेबल शामिल हैं। यह पुरस्कार उन लोगों को सम्मानित करता है जिन्होंने अपने कर्तव्य के साथ साथ समाज में ज़रूरतमंदों की सहायता कार्य भी बढ़-चढ़ कर किया हो। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पहल पर ये पुरूस्कार शुरू किया गया है पूरे राज्य में 45000 से अधिक पुलिसकर्मी 'पंजाब में कोई भी आदमी भूखा नहीं सोएगा' के संकल्प के अंतर्गत लगातार काम कर रहे है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Related News