Big News: पंजाब को दहलाने के खौफनाक 'सीक्रेट प्‍लान' का पर्दाफाश, 3 बदमाश गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 22, 2023 - 09:32 AM (IST)

पंजाब डेस्कः बठिंडा पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए ISI के इशारे पर काम कर रहे 3 बदमाश गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से  8 पिस्तौल, 9 मैग्जीन, 30 जिंदा कारतूस और चोरी की गाड़ी भी बरामद हुई है। उक्त जानकारी डी.जी.पी. पंजाब ने ट्वीट करके भी दी है।

 

जानकारी के अनुसार पुलिस ने गोबिंदपूरा नहर नजदीक नाकाबंदी की हुई थी, तलाशी लेने पर उक्त हथियार बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि वे UAP के केसों में संगरूर जेल में बंद गैंगस्टरों के संपर्क में थे। साथ ही उन्होंने बताया कि वह पंजाब के हिंदू नेताओं पर हमला करने की फिराक में थे। फिलहाल पुलिस का कहना है कि पूछताछ में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News