विजिलेंस की कार्रवाई, लाखों रुपए के गबन मामले में पूर्व सरपंच सहित 3 गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Aug 19, 2022 - 04:46 PM (IST)

अमृतसर (इंद्रजीत) : विजिलेंस ब्यूरो अमृतसर ने पंजाब सरकार से लाखों रुपए के गबन मामले में एक पूर्व सरपंच, सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक एक पूर्व बी.डी.ओ. और एक पूर्व जे.ई. भी शामिल है। एस.एस.पी. विजिलेंस अमृतसर बार्डर रेंज वरिंदर सिंह ने बताया कि जसवीर सिंह पूर्व सरपंच धीरोकोट जंडियाला गुरु, करनजीत सिंह पूर्व बी.डी.ओ., ग्राम पंचायत सचिव, पंचायत धीरोकोट निवासी सुदर्शन नगर सुल्तानविंड रोड अमृतसर, हरभजन सिंह पूर्व जे.ई. निवासी फरीदकोट (वर्तमान निवासी) अमृतसर के विकास कार्यों के लिए सरकार से ग्रांट ली थी, जिसमें 8 लाख 9 हजार 744 रुपए का गबन किया गया है।

विकास कार्यों  के लिए एक शामलाट जमीन के साथ ठेके का पिछला बकाया तथा आमदन जोड़ के कुल 56.68 लाख रुपए हैं। इसमें से 38.05 लाख रुपए खर्च किए गए और 18 लाख रुपए बकाया थे लेकिन जांच में पता चला कि बकाया राशि 8.09 लाख रुपए से कम है। विकास कार्यों में कम पैसा खर्च कर गबन किया गया। विजिलेंस ब्यूरो के डी.एस.पी. योगेश्वर सिंह गुरैया द्वारा की गई जांच के बाद उक्त व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। एस.एस.पी. विजिलेंस ने कहा कि रिमांड के दौरान उससे और भी खुलासे होंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी पारदर्शिता के साथ जांच की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News