पुलिस की गिरफ्त से भागे 3 अपराधी, ड्रोन की मदद से सर्च ऑपरेशन जारी
punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2023 - 06:39 PM (IST)

बरनाला : बरनाला पुलिस की हिरासत से फरार 3 अरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। गौरतलब है कि गत दिन बुधवार को नकोदर से 3 गैंगस्टरों को पुलिस एक गंभीर अपराध के मामले में पूछताछ के लिए बरनाला लेकर आई थी। भागे हुए गैंगस्टरों को काबू करने के लिए बरनाला जिला पुलिस, एसटीएफ टीम, कमांडो व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी ड्रोन की मदद से उनकी तलाश करते रहे, लेकिन खबर लिखे जाने तक गैंगस्टर पुलिस की पकड़ में नहीं आए थे।
जानकारी के अनुसार थाना सिटी बरनाला की पुलिस शहर में हो रही वारदातों के सिलसिले में 3 गैंगस्टरों (अरुण ग्रुप) को नकोदर से बरनाला लेकर आई थी, जिन्हें पुलिस ने किसी अज्ञात निजी स्थान पर रखा था। बुधवार की दोपहर बदमाश पेशाब करने के बहाने वहां से भाग निकले। इसकी जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई तो उनकी सांसे थम गई। बरनाला जिले की पूरी पुलिस ने गैंगस्टरों की तलाश के लिए ड्रोन, डॉग स्क्वॉड और डायनामाइट बम का इस्तेमाल कर सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन 7 घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
रायकोट रोड पर बाबरा वाले कोठे के पास खेतों को 3 थानों के एसएचओ समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल ने घेर लिया है। पुलिस ने आसपास के गुरुद्वारों में घोषणा करवा दी है कि सभी लोग खेतों में आ जाएं और आरोपियों को ढूंढने में पुलिस की मदद करें, जिसके बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे और मक्के की कटाई शुरू कर दी। डीएसपी सतबीर सिंह बैंस ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि 3 आरोपियों ने बरनाला जिले में कई वारदातों को अंजाम दिया है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here