पंजाब में इस तारीख से शुरू होगा 3 दिवसीय पल्स पोलियो अभियान

punjabkesari.in Wednesday, Feb 23, 2022 - 10:07 PM (IST)

चंडीगढ़ : प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज कमल चौधरी की अध्यक्षता में ऑनलाइन माध्यम से चंडीगढ़ में 3 दिवसीय पल्स पोलियो अभियान-2022 पर राज्य टास्क फोर्स की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इसमें एम.डी.एच.एम. कुमार राहुल, एम.डी.पी.एच.एस. भूपिंदर सिंह, निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. जी.बी. सिंह, निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं (पी.बी.) डॉ. डी.पी. गोजरा, सहायक निदेशक डॉ. बलविंदर कौर, विश्व स्वास्थ्य संगठन डॉ. श्रीनिवासन, डॉ. विक्रम, पंजाब राज्य सभी सिविल सर्जन, टीकाकरण अधिकारी और विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

प्रमुख सचिव चौधरी ने पल्स पोलियो अभियान की महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में 27 फरवरी से 1 मार्च तक अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा 0 से 5 वर्ष की आयु के 31,08,660 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अभियान के पहले दिन राज्य में 14,468 पोलियो बूथ स्थापित किए जाएंगे और बच्चों को दवा पिलाई जाएगी और दूसरे दिन 26,741 टीमें घर-घर जाकर बच्चों को ये बूंदें पिलाएंगी।

इसके अलावा उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिए 848 मोबाइल टीमों और 764 ट्रांजिट टीमों का गठन किया गया है। सचिव चौधरी ने यह भी बताया कि इस बार अभियान की सफलता के लिए 4379 ए.एन.एम., 19573 आशा वर्कर, 21201 आंगनबाडी वर्कर और करीब 10145 वॉलंटियर तैनात किए गए हैं और इनकी निगरानी के लिए 3180 सुपरवाइजर तैनात किए गए हैं। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के निदेशक (पी.बी.) डॉ. डी.पी. गोजरा ने कहा कि विभाग ने 8436 उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों की पहचान की है, जिनमें से 4297 मलिन बस्तियों, 279 निर्माण स्थलों, 775 प्रवास स्थलों, 2064 ईंट भट्टों और 1021 अन्य साइटों पर पोलियो बूंदे विभाग के कर्मचारियों द्वारा पिलाई जाएंगी।

प्रमुख सचिव चौधरी ने कहा कि हालांकि भारत सरकार ने शुरू में पंजाब के 6 जिलों फरीदकोट, मनसा, संगरूर, पटियाला, जालंधर गुरदासपुर में इस विशेष अभियान को शुरू करने का निर्देश दिया था, लेकिन अभियान की शुरुआत प्रमुख सचिव स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज कमल चौधरी ने पंजाब के सभी जिलों में चलाने के लिए आदेश दिए हैं। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं निदेशक स्वास्थ्य ने भी विभाग के मास मीडिया विंग को पल्स पोलियो और रेनबो अभियान के बारे में जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News