मृत कैदी का 3 डाक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमार्टम
punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2017 - 10:23 AM (IST)

होशियारपुर (अमरेन्द्र): वीरवार दोपहर बाद सैंट्रल जेल में बैरक में फंदा लगा आत्महत्या करने वाले मृत कैदी मनप्रीत सिंह मनी के शव का आज मैजिस्ट्रैट के आदेश पर 3 डाक्टरों पर आधारित पैनल में शामिल डा. जयवंत सिंह, डा. स्वाति व डा. ज्योतिंद्र सिंह ने पोस्टमार्टम किया।
शनिवार देर सायं पोस्टमार्टम के पश्चात थाना सिटी पुलिस ने इस मामले में धारा 174 के अधीन कार्रवाई करने के पश्चात शव परिजनों के हवाले कर दिया।